Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सफाई कर्मियाें ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

एमडीयू रोहतक प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

एमडीयू रोहतक की महिला सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार के आरोपी सुपरवाइजर और अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को नगरपालिका कर्मचारी संघ के आह्वान पर नगर निगम के सैकड़ों सफाई कर्मचारियों, वाल्मीकि समाज के संगठनों के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया और डीसी के प्रतिनिधि बड़खल उपमंडल अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।

नगरपालिका कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री एवं महासचिव मांगेराम तिगरा ने

Advertisement

सफाई कर्मचारियों के साथ किए जा रहे आर्थिक, शारीरिक, मानसिक भेदभाव के लिए सरकार की निजीकरण की नीतियों को जिम्मेदार बताया और कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था और न्याय प्रक्रिया लचर है और आए दिन उत्पीड़न की घटनाएं प्रदेश में तेजी से बढ़ रही है।

Advertisement

शास्त्री ने कहा कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एससी/एसटी एक्ट की धाराएं जोड़ दी है। लेकिन दोषियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है, इस घटना से प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारी वाल्मीकि बिरादरी के लोगों में भारी नाराजगी है। शास्त्री ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर सजा नहीं दी तो प्रदेश के सभी सरकारी, अर्ध सरकारी, निगम, बोर्ड, कॉरपोरेशन तथा सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के लोग सडक़ों पर उतरकर आंदोलन को तेज करेंगे। शास्त्री ने कहा कि 9 नवंबर को सफाई कर्मचारियों की देवीलाल पार्क पिपली कुरुक्षेत्र में होने वाली महापुकार रैली के मंच से ऑल सफाई कामगार संघर्ष समिति अन्त: वस्त्र मामले को प्रमुखता से उठाते हुए राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान करेगी।

बहादुरगढ़ (निस) : नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को झाडू प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन इंदिरा पार्क से शुरू होकर रेलवे रोड होता हुआ नगर परिषद में सम्पन्न हुआ। इससे पहले सफाई कर्मचारियों ने एक मीटिंग भी हुई। इसकी अध्यक्षता इकाई प्रधान राजेश बालगुहेर ने की, जबकि मंच संचालन सचिव अमित परनाला ने किया। राजेश बालगुहेर ने कहा कि यह प्रदर्शन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एम.डी.यू.), रोहतक में हुई घटना के विरोध में किया गया। सफाई कर्मचारियों ने इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने इंदिरा पार्क से झाड़ू प्रदर्शन करते हुए रेलवे रोड होते हुए नगर परिषद कार्यालय तक मार्च निकाला। इसके बाद कार्यकारी अधिकारी अरुण नांदल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर जिला प्रधान राजेंद्र तूषामड़, वरिष्ठ उप प्रधान लीलाराम, कैशियर मुकेश दरोगा, सह सचिव होशियार सिंह दरोगा, जिला ऑडिटर संदीप टॉक, प्रचार सचिव सरोज, कार्यकारिणी सदस्य उषा, हेड दरोगा वेदपाल, नंदराम दरोगा, कुलदीप दरोगा सहित सफाई कर्मचारी विजय, नितिन, पिंकी, सुनील, सुनीता, कलावती, सुमन, राखी, शमशेर, हरी मौजूद थे।

Advertisement
×