मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सफाई कर्मियों ने सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन ने हरियाणा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए 24 अगस्त को पंचायत एवं विकास मंत्री के पानीपत स्थित आवास पर चेतावनी रैली आयोजित करने की घोषणा की है। यह निर्णय बल्लभगढ़ के नाहर सिंह पार्क...
Advertisement

ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन ने हरियाणा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए 24 अगस्त को पंचायत एवं विकास मंत्री के पानीपत स्थित आवास पर चेतावनी रैली आयोजित करने की घोषणा की है। यह निर्णय बल्लभगढ़ के नाहर सिंह पार्क में आयोजित जिला कमेटी की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला उपप्रधान महेंद्र सिंह माढोतिया ने की, जबकि संचालन जिला वित्त सचिव दिनेश पाली ने किया।

राज्य महासचिव विनोद कुमार, उप महासचिव देवी राम, सीटू जिला सचिव वीरेंद्र डंगवाल और उपाध्यक्ष शिव प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 24 नवंबर 2024 को 26,000 रुपये मासिक वेतन देने की घोषणा की थी, जिसे आज तक लागू नहीं किया गया। उन्होंने सेवानिवृत्ति पर 10 लाख रुपये की सहायता राशि, ईपीएफ और ईएसआई की कवरेज सीमा 27,000 रुपये तक बढ़ाने, मृत्यु की स्थिति में आश्रित को नौकरी और अनुग्रह अनुदान देने की मांग दोहराई।

Advertisement

नेताओं ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को पंचायत की बजाय बीडीपीओ के पे-रोल पर रखा जाए और पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार 1000 की आबादी पर एक कर्मचारी नियुक्त करते हुए प्रदेश के 9795 रिक्त पदों को भरा जाए। बैठक में कई ब्लॉक प्रधानों ने भी विचार रखे।

Advertisement