मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खेल समेत कई क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित करेगी सांगवान खाप

दादा सांगू जन्मोत्सव पर कार्यक्रम 10 दिसंबर को
चरखी दादरी के गांव खेड़ी बूरा में शनिवार को सांगवान खाप की पंचायत को संबोधित करते खाप प्रधान सोमबीर सांगवान। -हप्र
Advertisement

गांव खेड़ी बूरा स्थित दादा सांगू धाम पर खाप प्रधान और पूर्व विधायक सोमबीर सांगवान की अध्यक्षता में सांगवान खाप की शनिवार को पंचायत हुई। पंचायत में 10 दिसंबर को दादा सांगू के जन्मोत्सव पर होने वाले कार्यक्रम को हर्षोल्लास व भव्यता से मनाने बारे विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर निर्णय लिया कि कार्यक्रम में प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। खाप प्रधान और पूर्व विधायक सोमबीर सांगवान ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि 10 दिसंबर को होेने वाले कार्यक्रम में शिक्षा, खेल, फोर्सेज, भारतीय प्रशासनिक सेवा, राज्य सिविल सेवा एवं न्यायिक सेवा में चयनित प्रतिभाओं के साथ स्वास्थ्य, माउंट एवरेस्ट विजेताओं, वीर शहीदों की वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। खाप सचिव नर सिंह डीपीई ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग 20 कमेटियों का गठन किया गया है। इस अवसर पर खाप के तहत आने वाले गांवों से मौजिज सदस्यों के अलावा कार्यकारिणी सदस्य व कन्नी प्रधान मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments