रेती चोरों का पुलिस टीम पर हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल
पलवल, 11 जुलाई (हप्र)
पलवल में यमुना रेती चोरी के खिलाफ कार्रवाई के दौरान रेती चोरों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान बिजली का खंभा और ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। चांदहट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देर रात चांदहट थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झुप्पा (यूपी) का वीरेंद्र डंपर में अवैध रूप से यमुना रेती की तस्करी कर रहा है। एक कार डंपर के आगे पायलट वाहन के रूप में चलती है। सूचना के आधार पर डिटेक्टिव स्टाफ के एसआई हनीश खान की टीम और सीआईए होडल की टीम ने नाकाबंदी की। जब कार और डंपर आए तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन दोनों वाहनों के चालकों ने पुलिस की तरफ तेज रफ्तार से गाड़ियां चलाकर उन्हें कुचलने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। पीछा करने पर आरोपी भागने लगे। डंपर ड्राइवर ने जैक उठाकर रेती को पुलिस की गाड़ी के आगे खाली कर दिया। इस दौरान बिजली का खंभा और ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। कार पर नंबर प्लेट लगी हुई थी, जबकि डंपर पर नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस की दोनों टीमें उनकी गाडियों का पीछा कर रही थी, लेकिन डंपर चालक ने कार को आगे निकाल कर भगा दिया, जो उन्हें बाद में दिखाई नहीं दी, जबकि डंपर चालक खटका-मोहबली पुर गांव की तरफ भगाकर ले गया। उन्होंने जब वहां भी पीछा किया तो डंपर ड्राइवर ने दोबारा जैक उठाकर उनकी गाड़ी के आगे यमुना रेती को खाली कर दिया और सुल्तापुर गांव के जंगल की तरफ डंपर को दौड़ा दिया और सुल्तापुर के जंगल में डंपर को छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।