अनाज मंडी में होगा सनातन एकता पदयात्रा का ठहराव
सनातन संस्कृति, एकता और सद्भावना के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम) के नेतृत्व में ‘सनातन एकता पदयात्रा’ 7 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर स्थित कात्यायनी शक्ति पीठ मंदिर से प्रारंभ होगी। यात्रा...
Advertisement
सनातन संस्कृति, एकता और सद्भावना के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम) के नेतृत्व में ‘सनातन एकता पदयात्रा’ 7 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर स्थित कात्यायनी शक्ति पीठ मंदिर से प्रारंभ होगी। यात्रा श्री बांके बिहारी लाल मंदिर मथुरा-वृंदावन तक जाएगी। यात्रा का होडल के औरंगाबाद व होडल अनाज मंडी में ठहराव होगा। सनातन एकता पदयात्रा का 10 नवंबर से 12 नवंबर तक पलवल-होडल में ठहराव रहेगा। डीसी डाॅ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने पदयात्रा आगमन से संबंधित आवश्यक तैयारियां और प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को होडल अनाज मंड़ी का अधिकारियों के साथ दौरा किया। उन्होंने मांस और मदिरा की सभी दुकानें पूरी तरह से से बंद करवाने के निर्देश दिए।
Advertisement
Advertisement
