‘समाधान शिविर शिकायत रखने का प्रभावी मंच’
जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने आज लघु सचिवालय में समाधान शिविर को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर आम जनता के लिए अपनी समस्याएं रखने का एक बड़ा और प्रभावी मंच है। डीसी ने सभी अधिकारियों...
Advertisement
जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने आज लघु सचिवालय में समाधान शिविर को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर आम जनता के लिए अपनी समस्याएं रखने का एक बड़ा और प्रभावी मंच है। डीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर एक शिकायत को पूरी गंभीरता से लें और उनका तुरंत समाधान करें। उन्होंने निर्देश दिए कि हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री कार्यालय उन विभागों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं, जिनकी शिकायतें लंबे समय से लंबित हैं। कैप्टन मनोज कुमार ने अधिकारियों को आपसी समन्वय से काम करने के लिए कहा ताकि शिकायतों का सही और समय पर निपटारा हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजते समय यह सुनिश्चित करें कि दी गई जानकारी सही हो, गलत रिपोर्ट भेजने पर संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
Advertisement
×