मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

देश के वीर को नमन शहीद दिनेश शर्मा को उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा ने दी श्रद्धांजलि

सांसद कोष से 11 लाख की घोषणा, सरकार से परिजनों को नौकरी देने की मांग
होडल के शहीद दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों को सांत्वना देते सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान व अन्य कांग्रेस नेता। -निस
Advertisement

बलराम बंसल/निस

होडल, 14 मई

Advertisement

देश की सरहद पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा अब केवल एक नाम नहीं, देशभक्ति और बलिदान की मिसाल बन चुके हैं। बुधवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा जब होडल के गांव नंगला मोहम्मदपुर गुलावद पहुंचे, तो गांववासियों ने अपने वीर सपूत को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।

शहीद के परिजनों से मिलकर दोनों नेताओं ने भावुकता के साथ उनके साहस, समर्पण और सेवा को नमन किया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि दिनेश शर्मा भारतीय सेना की 5 फील्ड रेजिमेंट में तैनात थे और पाकिस्तानी आक्रमण का डटकर मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती वीरों की जननी है, और दिनेश की शहादत पूरे राष्ट्र के लिए गर्व की बात है। गांववासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने गांव में शहीद की प्रतिमा स्थापित करने, स्कूल का नामकरण उनके नाम पर करने और सामुदायिक केंद्र निर्माण की मांग उठाई। साथ ही उन्होंने अपने सांसद कोष से 11 लाख रुपये शहीद स्मारक निर्माण के लिए देने की घोषणा की।

उन्होंने शहीद परिवार को हरसंभव सहायता दिलवाने का आश्वासन भी दिया। 2012 की नीति के अनुसार एक परिजन को सरकारी नौकरी और आर्थिक मुआवजा शीघ्र दिया जाए। उल्लेखनीय है कि शहीद दिनेश शर्मा का परिवार सैन्य परंपरा से जुड़ा है और उनके कई परिजन सेना में कार्यरत हैं। यह गांव आज पूरे हरियाणा के लिए प्रेरणा बन गया है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री करण दलाल, विधायक रघुबीर तेवतिया, रोहित नागर, रिंकू चंडीला, तरुण तेवतिया, नितिन सिंगला समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। गांव की टूटी सड़क को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की, जिस पर सांसद ने तत्काल मरम्मत कराने की मांग की। उदयभान ने कहा, "हरियाणा की मिट्टी में देशभक्ति रची-बसी है। जिस गांव में ऐसे वीर पैदा होते हैं, उस गांव का विकास हमारी प्राथमिकता है।

Advertisement
Show comments