जेईई एडवांस में द्वितीय रहे सक्षम को किया सम्मानित
भिवानी, 25 जून (हप्र)महाराजा अग्रसेन की सामाजिक समरसता, सेवा और सहयोग की परंपरा को जीवंत रखते हुए श्री अग्रवंश परिवार भिवानी द्वारा अमावस्या पर बुधवार को स्थानीय रोहतक गेट पर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जेईई...
भिवानी, 25 जून (हप्र)महाराजा अग्रसेन की सामाजिक समरसता, सेवा और सहयोग की परंपरा को जीवंत रखते हुए श्री अग्रवंश परिवार भिवानी द्वारा अमावस्या पर बुधवार को स्थानीय रोहतक गेट पर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में देशभर में द्वितीय स्थान हासिल करने वाले भिवानी निवासी मदनलाल बंसल के नाती सक्षम जिंदल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर श्रीअग्रवंश परिवार भिवानी के सदस्यों ने सक्षम जिंदल को स्मृति चिह्न भेंट सम्मानित किया। श्रीअग्रवंश परिवार के महासचिव मनीष गोयल ने कहा कि सक्षम जिंदल ने अपनी उपलब्धि के चलते ना केवल परिजनों, बल्कि भिवानी का नाम भी रोशन किया है।
इस अवसर पर नंदकिशोर अग्रवाल, कॉस्टमैटिक एसोसिएशन के प्रधान अभिषेक बंसल, सुभाष खरकिया, अग्रसेन परिवार के ट्रस्टी सुरेश पनवाड़ी, वेदप्रकाश अग्रवाल, लखमीचंद अग्रवाल, विजय बंसल, कमल बंसल, अमित गोयल, जयभगवान मित्तल, अजीत फौजी, उज्ज्वल गर्ग, जयभगवान सुईवाले, मदनलाल बंसल, मनीषा बंसल, सक्षम के माता-पिता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।