Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

sainik school सैनिक स्कूल की स्पर्धा में मानेकशॉ व कारगिल सदन विजेता

रेवाड़ी, 14 दिसंबर (हप्र)रेवाड़ी-नारनौल हाईवे स्थित गांव गोठड़ा अहीर स्थित सैनिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का विभिन्न खेल स्पर्धाओं के साथ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। दो दिवसीय समापन समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने मुख्य...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी के सैनिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते एसपी। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 14 दिसंबर (हप्र)रेवाड़ी-नारनौल हाईवे स्थित गांव गोठड़ा अहीर स्थित सैनिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का विभिन्न खेल स्पर्धाओं के साथ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। दो दिवसीय समापन समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्राचार्य कैप्टन ब्रज किशोर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय उपप्राचार्य विंग कमांडर सुनैना चाहार व प्रशासनिक अधिकारी मेजर जयसिंह भी मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि के समक्ष कैडेटों द्वारा समूह पीटी, जिम्नास्टिक्स, एरोबिक्स व फायर रिंग जैसे कार्यक्रमों का प्रदर्शन सीएचएम थान सिंह व हवलदार रमन थापा के नेतृत्व में किया गया। प्रतियोगिताओं में विद्यालय के 440 विद्यार्थियों ने गतिविधियों में भाग लेकर प्रतिभा दिखाई। पहले दिन दो चरणों में विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गईं। वार्षिक खेलकूद स्पर्धा के समापन पर मुख्यातिथि के समक्ष वरिष्ठ, कनिष्ठ व अधीनस्थ सदनों के मध्य 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रशासनिक एवं शैक्षिक स्टाफ के बीच रस्सा-कस्सी का रोचक मुकाबला हुआ। प्रतियोगिताओं में कैडेट मयंक, कैडेट अंकित, ध्रुव, युवराज, प्रीत, नितिन, आदर्श, नितिल, आयुष, दीक्षिता, मलबीना, तान्या ने पदक जीते। 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में मानेकशॉ, सुब्रोतो व परेरा सदन क्रमश: प्रथम तीन स्थानों पर रहे। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि गौरव राजपुरोहित ने स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक तथा प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्गों के प्राप्तांकों व संयुक्त परिणामों के आधार पर मानेकशॉ सदन विजेता बना। कैडेट आर्यन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने विद्यार्थियों की खेल भावना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना के अल्प काल में ही सैनिक स्कूल नई बुलंदियों को छू रहा है। प्राचार्य ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय उपप्राचार्य विंग कमांडर सुनैना चाहार, प्रशासनिक अधिकारी मेजर जयसिंह, आयोजक मुरली मनोहर, शारीरिक शिक्षकों सीएचएम थान सिंह, हवलदार रमन थापा की सराहना की।

Advertisement
×