Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सैनी सभा ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती

नारनौल, 11 अप्रैल (हप्र)स्थानीय सैनी धर्मशाला में समाज सुधारक, विचारक और शिक्षा के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की 197वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सर्व समाज के प्रबुद्धजन, गणमान्य अतिथि और बच्चों ने भाग लिया।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौल में शुक्रवार को सैनी धर्मशाला में ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित करते अतिथि व अन्य। -हप्र
Advertisement
नारनौल, 11 अप्रैल (हप्र)स्थानीय सैनी धर्मशाला में समाज सुधारक, विचारक और शिक्षा के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की 197वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सर्व समाज के प्रबुद्धजन, गणमान्य अतिथि और बच्चों ने भाग लिया।

समारोह की शुरुआत महात्मा फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। समाज के बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं व बच्चों ने उनके विचारों को स्मरण करते हुए नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैनी सभा के प्रधान बिशन कुमार सैनी ने की। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा, महात्मा ज्योतिबा फुले एक ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने न सिर्फ महिलाओं के लिए शिक्षा की शुरुआत की, बल्कि शोषित, वंचित वर्गों को भी समानता का अधिकार दिलाने की दिशा में क्रांति का कार्य किया। आज समाज को उनकी विचारधारा को अपनाने की आवश्यकता है।

Advertisement

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर परिषद नारनौल की चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने कहा, महात्मा फुले ने जिस समय समाज में स्त्रियों और शूद्रों के लिए शिक्षा की बात की, वो युग अत्यंत विरोध और रूढिय़ों से भरा हुआ था। परंतु उन्होंने निडर होकर सामाजिक असमानता के खिलाफ संघर्ष किया। हमें उनके सिद्धांतों को जीवन में उतारना चाहिए। ये कार्यक्रम आने वाली पीढय़िों को प्रेरणा देगा। कार्यक्रम मे कृष्ण कुमार, अशोक सैनी, जे.पी. सैनी, डा. मिन्तु कुमार, वासु देव यादव आदि ने विचार रखे।

कार्यक्रम में सैनी सभा के उप प्रधान रोहताश सैनी, महासचिव निहाल सैनी, सचिव भारत सैनी, कमलेश सैनी, जेपी सैनी, वासुदेव यादव, कृष्ण कुमार, डॉ. मिंटू सैनी, सुमन सैनी, ज्योति सैनी, प्रेमचंद सैनी, अशोक सैनी पहलवान, कैलाश सैनी, रामजीलाल (पूर्व कैशियर), बालकिशन सैनी, बलवीर सैनी, नौरंग लाल सैनी, सिकंदर सैनी (पार्षद), रामनिवास सैनी, हरीश सैनी, कैप्टन, धर्म सिंह सैनी, जय सिंह सैनी, किशन लाल बोहरा, नरेंद्र सैनी, रामनरेश सैनी, मदन लाल सैनी, अरुण सैनी, विजय सैनी, सूबे सिंह, सुरेंद्र ठेकेदार, दुलीचंद सैनी, सुरेंद्र सैनी सुरेश पाल, बिशन ठेकेदार एवं संजय सैनी समेत समाज के अन्य वरिष्ठ एवं नवयुवक सदस्य मौजूद थे।

Advertisement
×