साहिल तायल को मिला बार काउंसिल का लाइसेंस एवं एनरोलमेंट सर्टिफिकेट
जुलाना के युवा साहिल तायल ने नई उपलब्धि हासिल की है। चंडीगढ़ में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने साहिल तायल को बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा का लाइसेंस और सर्टिफिकेट ऑफ एनरोलमेंट प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने साहिल को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रदेश के युवा विधि क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। साहिल तायल भाजपा की महिला जिला महामंत्री डॉ. पुष्पा तायल के बेटे हैं। उनका कहना है कि वे अपने विधिक ज्ञान और सेवा भाव से समाज को न्याय दिलाने के लिए कार्य करेंगे।
साहिल ने कहा कि वकालत केवल पेशा नहीं बल्कि सेवा का माध्यम भी है और वे सदैव गरीब व जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इस मौके पर कहा कि युवाओं के लिए यह प्रेरणा है कि पढ़ाई के साथ-साथ वे पेशेवर क्षेत्र में भी आगे बढ़े।
सरकार भी युवाओं को प्रोत्साहन देने और बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही है। साहिल तायल के परिवार और समर्थकों में इस उपलब्धि को लेकर खुशी की लहर है। जुलाना में उनके समर्थकों ने मिठाइयां बांटकर प्रसन्नता व्यक्त की। डॉ. पुष्पा तायल ने कहा कि यह उपलब्धि केवल उनके परिवार की नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने विश्वास जताया कि साहिल आने वाले समय में अपने कार्यों से जुलाना और हरियाणा का नाम रोशन करेंगे।