सहारनपुर के युवक की करंट लगने से मौत, काम करते वक्त हुआ हादसा
सेक्टर-85 स्थित कंपनी में काम करने वाले वेल्डर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक युवक सहारनपुर (यूपी) का रहने वाला था और कई सालों से कंपनी में वेल्डर था। दो महीने बाद उसकी शादी तय थी। मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाया है और करीब चार लाख रुपये बकाया वेतन न देने की बात भी कही है।
परिजनों के अनुसार, युवक का नाम सालिम था। सालिम के ममेरे भाई मुस्तीक ने बताया कि शनिवार शाम करीब 5 बजे ठेकेदार ने फोन कर कहा कि सालिम को करंट लग गया है और वह अस्पताल में भर्ती है। लेकिन कुछ ही देर बाद परिवार को बताया गया कि सालिम की मौत हो गई है। मुस्तीक के मुताबिक, ठेकेदार ने पहले कहा कि वह शव गांव पहुंचा देगा, लेकिन देर रात तक जब कोई नहीं आया तो परिजन खुद फरीदाबाद पहुंचे। वहां पता चला कि सालिम का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है। परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार ने पिछले दो साल से सालिम को वेतन नहीं दिया था और उस पर लगभग चार लाख रुपये बकाया हैं। परिजनों का यह भी कहना है कि सालिम की मौत हादसा नहीं, बल्कि साजिश हो सकती है ठेकेदार ने उसे मारा है। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है।