Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सागर धनखड़ हत्याकांड : सुशील कुमार को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी

चर्चित पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में फंसे ओलंपियन सुशील कुमार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं। झज्जर पुलिस ने सुशील कुमार के खिलाफ हथियार उपलब्ध करवाने के मामले में जांच तेज कर दी है और अब अगले सप्ताह...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
file
Advertisement

चर्चित पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में फंसे ओलंपियन सुशील कुमार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं। झज्जर पुलिस ने सुशील कुमार के खिलाफ हथियार उपलब्ध करवाने के मामले में जांच तेज कर दी है और अब अगले सप्ताह प्रोडक्शन वारंट पर सुशील कुमार को झज्जर लाने की तैयारी चल रही है। इस बात की पुष्टि डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने की है। डीसीपी अमित दहिया ने बताया कि सागर हत्याकांड से जुड़े एक मामले में यह सामने आया है कि घटना में इस्तेमाल किए गए हथियारों की सप्लाई का लिंक झज्जर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। पुलिस टीम ने इस दिशा में महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं और पूछताछ के लिए सुशील पहलवान को लाना जरूरी माना गया है।

जानकारी के अनुसार, झज्जर पुलिस ने कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट की मंजूरी के लिए आवेदन भेज दिया है और औपचारिकता पूरी होने के बाद अगले सप्ताह सुशील कुमार को जेल से झज्जर लाया जाएगा। पुलिस इस दौरान सुशील से यह जानने की कोशिश करेगी कि हथियार कहां से लाए गए थे और किन लोगों ने उन्हें उपलब्ध करवाने में मदद की थी। गौरतलब है कि साल 2021 में छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को मुख्य आरोपी बनाया था।

Advertisement

वर्तमान में सुशील कुमार जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमे चल रहे हैं। झज्जर पुलिस का कहना है कि अगर सुशील की भूमिका हथियार सप्लाई चेन में साबित होती है तो उनके खिलाफ अलग से नया मामला दर्ज किया जा सकता है। इससे उनकी कानूनी मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।

Advertisement

Advertisement
×