ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Safidon News बागडू खुर्द हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार

सफीदों के गांव बागडू खुर्द में हुए जितेंद्र हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना सदर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव बागडू खुर्द निवासी सूर्य के रूप में...
Advertisement
सफीदों के गांव बागडू खुर्द में हुए जितेंद्र हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना सदर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव बागडू खुर्द निवासी सूर्य के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को तालाब के किनारे एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर मृतक के बेटे पुष्कर उर्फ जतिन ने बताया कि उसके पिता 15 जुलाई की रात शिव मंदिर के पीछे स्थित कमरे में सोए थे। अगली सुबह सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के साथ उनका शव मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर गुप्त सूचना पर आरोपी सूर्य को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

 

Advertisement

Advertisement