ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

safidon News-नुक्कड़ नाटकों से गुरुकुल की छात्राओं ने किया जागरूक

सफीदों, 22 फरवरी (निस)सफ़ीदों क्षेत्र में पिल्लूखेड़ा कस्बे के माता चन्नन देवी आर्य कन्या गुरुकुल की छात्राओं ने आज पास के गांव गांगोली, मलार व भूरायण में लोगों, विशेषकर महिलाओं को गुड टच, बैड टच, पोक्सो अधिनियम व मानसिक स्वास्थ्य...
सफ़ीदों के एक गांव में लघु नाटिका प्रस्तुत करती गुरुकुल की छात्राएँ। -निस
Advertisement
सफीदों, 22 फरवरी (निस)सफ़ीदों क्षेत्र में पिल्लूखेड़ा कस्बे के माता चन्नन देवी आर्य कन्या गुरुकुल की छात्राओं ने आज पास के गांव गांगोली, मलार व भूरायण में लोगों, विशेषकर महिलाओं को गुड टच, बैड टच, पोक्सो अधिनियम व मानसिक स्वास्थ्य को विषय बनाकर लघु नाटिका प्रस्तुत करते हुए जागरूक किया। छात्राओं ने महिला कानून, उनके अधिकारों के प्रति सजग रहने की बात महिलाओं को कही।

गुरुकुल प्रबंधक मंडल के संजीव मुवाना ने बताया कि उनके गुरुकुल की छात्राएं पिछले पखवाड़े भर से पिल्लूखेड़ा खंड के गांवों में इस आशय का प्रेरक कार्यक्रम कर रही हैं जहां वे लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ कन्या भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण को लेकर भी ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के जरिये जागरूक कर रही हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि बाइक पर हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ज्यादा तेज गति से वाहन न चलाने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने जैसे स्लोगन के साथ वे ग्रामीणों से रूबरू होती हैं।

Advertisement