Safido News-मानवाधिकार आयोग ने सात लघु फिल्मों को दिया पुरस्कार
सोशल मीडिया में सकारात्मक भागीदारी का आग्रह
Advertisement
सफीदों, 27 फरवरी (निस)सफीदों बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सियाराम भारद्वाज ने सफीदों के आसपास के इलाकों के लोगों, विशेष कर युवा पीढ़ी से सोशल मीडिया में सकारात्मक भागीदारी करने का आग्रह किया है। भारद्वाज ने अनेक सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर इस आशय की अपील करते हुए सोशल मीडिया में सक्रिय लोगों से आग्रह किया है कि फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि आगे बढ़ने का अच्छा जरिया हैं, इनमें बेतुकी प्रस्तुतियों को पोस्ट करने व इन्हें देखने से परहेज करें और केवल लाभकारी प्रस्तुतियों पर ही ध्यान दें। उन्होंने आग्रह किया है कि स्कूली बालकों को मोबाइल फोन के अत्यधिक प्रयोग से बचाया जाना चाहिए क्योंकि इसके ज्यादा प्रयोग से आंखों की रोशनी व याददाश्त पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। एडवोकेट सियाराम ने कहा कि युवा पीढ़ी को रचनात्मक विचारधारा के साथ सक्रिय होकर प्रेरक सामग्री तैयार करनी चाहिए जिससे समाज को कई दिशाओं में फायदा हो।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने ऐसी प्रेरक रचनाओं की 10वीं वार्षिक प्रतियोगिता में सात लघु फिल्मों को पुरस्कृत किया है जो समाज कल्याण के लक्ष्य के साथ तैयार की गई। उन्होंने कहा कि खेद इस बात का है कि इन सात प्रस्तुतियों में एक भी प्रस्तुति हरियाणा प्रदेश की नहीं है। दो लाख रुपए का पहला पुरस्कार 'दूध गंगा' लघु फिल्म के लिए दिया गया है जबकि दूसरा पुरस्कार डेढ़ लाख रुपए का 'फाइट फॉर राइट्स' के लिए तथा तीसरा पुरस्कार 'गॉड' नाम की लघु फिल्म के लिए तमिलनाडु को दिया गया है जो एक लाख रूपये का है। उन्होने बताया कि चार प्रस्तुतियों में दो आंध्र प्रदेश की, एक तमिलनाडु की तथा एक तेलंगाना प्रदेश की प्रस्तुति शामिल हैं।
Advertisement
Advertisement