ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ट्रक पलटने चने की बोरियां सड़क पर बिखरीं, 2 घायल

फरीदाबाद, 5 मई (हप्र) चने की बोरियों से लदा एक ट्रक रविवार रात को अचानक बेकाबू होकर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सीकरी फ्लाईओवर पर पलट गया। ट्रक राजस्थान के मंडावा से दिल्ली की ओर जा रहा था। हादसे में ड्राइवर और...
logo symbolic
Advertisement

फरीदाबाद, 5 मई (हप्र)

चने की बोरियों से लदा एक ट्रक रविवार रात को अचानक बेकाबू होकर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सीकरी फ्लाईओवर पर पलट गया। ट्रक राजस्थान के मंडावा से दिल्ली की ओर जा रहा था। हादसे में ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोट ही आई हैं। हादसा नेशनल हाईवे पर रात करीब 2 बजे हुआ। बताया जाता है कि ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर को नींद की झपकी आई थी। जिससे ट्रक हाईवे के बीच बने डिवाइडर की ग्रिल से जा टकराया और ग्रिल को तोडता हुआ पलट गया। ट्रक में लदी चने की सैकड़ों बोरियां पलटने के बाद हाईवे पर बिखर गईं, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सुबह ऑफिस और स्कूल के समय में यह जाम और भी लंबा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी, स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा क्रेन मौके पर बुलाई गई और ट्रक को सीधा कर साइड में खड़ा किया। वहीं बोरियों को मजदूरों की मदद से एक अन्य ट्रक में लोड कर जाम की स्थिति को नियंत्रित किया।।

Advertisement

ट्रक के पलटने के दौरान उसमें सवार ड्राइवर और कंडक्टर को हल्की चोटें आई हैं। दोनों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और उनकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है।

Advertisement