साबी नदी उफान पर, सोसायटी में भरा पानी
गुरुग्राम के कई इलाकों में भी जलभराव हो गया है। यहां साबी नदी उफान पर है। इससे सेक्टर-107 क्षेत्र की सोसायटी पानी में डूब गई। किरायेदार फ्लैट खाली कर रहे हैं। साबी नदी बरसाती पानी से ओवरफ्लो है। यहां से...
Advertisement
गुरुग्राम के कई इलाकों में भी जलभराव हो गया है। यहां साबी नदी उफान पर है। इससे सेक्टर-107 क्षेत्र की सोसायटी पानी में डूब गई। किरायेदार फ्लैट खाली कर रहे हैं। साबी नदी बरसाती पानी से ओवरफ्लो है। यहां से निकला पानी दौलताबाद के पावर हाउस में भी भर गया। क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालत हैं। पावर हाउस में जल्द पानी नहीं निकाला गया तो वहां करंट से हादसा होने का भी डर है। साबी नदी के पास सेक्टर-107 की ग्लोबल सिग्नेचर सोलेरा और एम3एम वुडशायर सोसाइटी में पानी भर गया था। सोसायटी के प्रयासों से पानी को निकालने का काम शुरू किया गया।
Advertisement
Advertisement