Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आरडब्ल्यूए प्रोग्रेसिव ने की क्लब बनाने की मांग

आरडब्ल्यूए प्रोग्रेसिव ने सेक्टर-2 फरीदाबाद में सीनियर सिटीजन क्लब बनाने की मांग उठाई। यह जानकारी महासचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने दी। उन्होंने बताया कि संस्था 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन भी करेगी। आजादी का यह पर्व बड़ी धूमधाम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

आरडब्ल्यूए प्रोग्रेसिव ने सेक्टर-2 फरीदाबाद में सीनियर सिटीजन क्लब बनाने की मांग उठाई। यह जानकारी महासचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने दी। उन्होंने बताया कि संस्था 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन भी करेगी। आजादी का यह पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। यह निर्णय आज सेक्टर-2 में मिल्क प्लांट के पीछे के पार्क में संपन्न हुई बैठक में लिया गया। इस मीटिंग की अध्यक्षता राम दरोगा चेयरमैन ने की। मीटिंग में प्रधान जगदीश चंद अधाना, वरिष्ठ उपप्रधान नरेश कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष एसपी त्यागी, जिला कमेटी सदस्य ओमप्रकाश, सहसचिव जगदीश प्रभाकर ने भी भाग लिया। शिष्टमंडल ने बताया कि बैठक में सेक्टर-2 की नागरिक सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इनके समाधान के लिए 7 अगस्त को शिष्टमंडल प्रशासक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से मिला था। शिष्टमंडल ने प्रशासक को बताया कि सेक्टर-2 के 100 गज, 60 गज, छत्तीस गज तथा 160 गज के घरों में पिछले डेढ़ महीने से दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
×