ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

झज्जर में गरजे ग्रामीण सफाई कर्मचारी, दिया धरना

झज्जर, 20 मई (हप्र) अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ पिछले काफी समय से मोर्चा खोल रहे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को झज्जर जिला मुख्यालय पर धरना दिया अौर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण सफाई कर्मचारियों...
dainik logo
Advertisement

झज्जर, 20 मई (हप्र)

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ पिछले काफी समय से मोर्चा खोल रहे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को झज्जर जिला मुख्यालय पर धरना दिया अौर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदेश सरकार को चेताया कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाली 9 जुलाई को प्रदेशभर का ग्रामीण सफाई कर्मचारी सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर उतरेगा और प्रदर्शन करेगा।

Advertisement

आज दिए गए धरने की अध्यक्षता झज्जर ब्लॉक जिला सचिव संदीप ने की। संदीप का कहना था कि मुख्यमंत्री द्वारा साल 2024 के नवम्बर माह में ग्रामीा सफाई कर्मचारियों को 26 हजार रूपए न्यूनतम वेतन दिए जाने की बात कही थी। इसे सरकार को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी समस्याओं को अनदेखा कर रही है। साफ सफाई का काम बेहद जरूरी है विज्ञापनों में तो सरकार स्वच्छ भारत मिशन का नारा पूरे जोर-जोर के साथ करती है। लेकिन वास्तव में जो सफाई करने वाले कर्मचारी हैं उनका पूरा वेतन नहीं दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि 0अब इस हाल में प्रशासन भी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। सफाई कर्मचारी को पक्के कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। अपनी मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार कीर्ति को सौंपा।

Advertisement