ग्रामीण सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन
अम्बाला शहर, 16 अक्तूबर (हप्र) अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मियों ने डीसी दफ्तर पर प्रदर्शन किया। साथ ही हड़ताल को 23 अक्तूबर तक बढ़ाने की घोषणा करते हुए 17 अक्तूबर को हल्का विधायक अम्बाला शहर को ज्ञापन सौंपने...
अम्बाला शहर, 16 अक्तूबर (हप्र)
अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मियों ने डीसी दफ्तर पर प्रदर्शन किया। साथ ही हड़ताल को 23 अक्तूबर तक बढ़ाने की घोषणा करते हुए 17 अक्तूबर को हल्का विधायक अम्बाला शहर को ज्ञापन सौंपने का फैसला किया। ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा-सीटू के जिला प्रधान निर्मल सिंह व सचिव रोहताश ने कहा कि कर्मचारी 17 साल से बेगार व शोषण की मार को सह रहे हैं। इसलिए स्थाई रोजगार और समान वेतन के लिए मजबूर होकर उन्हें हड़ताल करनी पड़ी है। सीटू नेता सतीश सेठी ने कहा कि भाजपा ने 2014 में सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का वायदा किया था। परंतु सरकार अपने वायदे पर खरी नहीं उतरी। इसलिए हड़ताल के लिए कर्मचारी नहीं, सरकार जिम्मेवार है। यही नहीं यूनियन ने 10 अगस्त को 3 दिवसीय हड़ताल का नोटिस मुख्यमंत्री, उप मख्यमंत्री, पंचायत मंत्री और विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा के महानिदेशक को भेज दिया था। इसके बाद फिर 23 सितंबर को स्मरण पत्र भेजकर वार्ता के माध्यम से समाधान करने की मांग की गई। लेकिन सरकार और पंचायत विभाग की तरफ से वार्ता के लिए कोई पहलकदमी नहीं कि गई। इसलिए मजबूर होकर ग्रामीण सफाई कर्मियों को हड़ताल जैसा कड़ा कदम उठाना पड़ा है।

