Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी और पुलिस पहरे में हुई ग्रामीण नालों की सफाई

गांव कबलाना में आपसी तनाव के चलते प्रशासन को लेना पड़ा फैसला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

झज्जर,12 जुलाई (हप्र)

Advertisement

झज्जर जिले के एक गांव में नाले की सफाई को लेकर प्रशासन की ओर से ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाना पड़ा और गांव के नालों की सफाई कराई गई। गांव में काफी समय से लोगों में आपसी तनाव को देखते हुए बीडीपीओ को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया और गांव में पुलिस बल के साथ पहुंच जेसीबी से नालों की सफाई कराई गई। दरअसल झज्जर जिले के गांव कबलाना में बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या बनती है। इसके चलते समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाकर पुलिस के सहयोग से नालों की सफाई कराई है।

नालों की सफाई को लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के समक्ष समाधान शिविर में समस्या उठाई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए आज गांव में जेसीबी से नालों की सफाई हुई है। गांव कबलाना में काफी समय से नालों की सफाई न होने के कारण बरसात के मौसम में गलियों में जलभराव की समस्या पनप रही थी। जिसके कारण बीमारियां होने का भय ग्रामीणों को सता रहा था। वहीं जिला प्रशासन के संज्ञान में आते ही गांव में नालों की सफाई कराई गई है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ राजाराम ने बताया कि आज कबलाना गांव में पुलिस के सहयोग से जेसीबी से नालों की सफाई कराई गई है। वहीं गांव में तनाव की स्थिति काे देखते हुए प्रशासन की ओर से अधिकारियों के साथ एक फोटोग्राफर भी ले जाया गया। गांव में नाले की सफाई की ड्यूटी मजिस्ट्रेट की ओर से फोटोग्राफी कराई गई है।

Advertisement
×