मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पटेल जयंती पर एकता, अखंडता को समर्पित होगी ‘रन फॉर यूनिटी’

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आगामी शुक्रवार, 31 अक्तूबर को जिला गुरुग्राम मुख्यालय पर रन फॉर यूनिटी इवेंट का आयोजन किया जाएगा। आमजन की सक्रिय भागीदारी के साथ यह दौड़ देश की एकता व अखंडता को...
Advertisement

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आगामी शुक्रवार, 31 अक्तूबर को जिला गुरुग्राम मुख्यालय पर रन फॉर यूनिटी इवेंट का आयोजन किया जाएगा। आमजन की सक्रिय भागीदारी के साथ यह दौड़ देश की एकता व अखंडता को समर्पित होगी जिसमें हर वर्ग की उल्लेखनीय भागीदारी रहेगी। एडीसी वत्सल वशिष्ठ ने लघु सचिवालय सभागार में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता तथा हरियाणा सरकार में विशेष कार्य अधिकारी आईपीएस पंकज नैन के साथ रन फॉर यूनिटी के आयोजन को लेकर हुई वीडियो कांफ्रेंस के बाद संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीसी वत्सल वशिष्ठ ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस इवेंट में जिला वासियों की प्रभावी भागीदारी रहेगी। उन्होंने बताया कि रन फॉर यूनिटी के माध्यम से गुरुग्राम वासी एक साथ देश की एकता व अखंडता का संकल्प लेते हुए दौड़ेंगे। इस दौरान स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी, खिलाड़ी, नेहरू युवा केंद्र के युवा, सीनियर सिटीजन, महिलाएं तथा आम नागरिक समाज में एकता व भाईचारा का संदेश कायम रखने का संकल्प लेते हुए रन फॉर यूनिटी में भागीदार बनेंगे।

एडीसी ने कहा कि राष्ट्रीय भावना के साथ गुरुग्राम जिला मिलकर दौड़ लगाते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। एडीसी ने कार्यक्रम की तैयारी के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी से विभागीय स्तर पर तथा जन भागीदारी के साथ तैयारी शुरू कर दें ताकि इस कार्यक्रम को गरिमामयी ढंग से मनाया जा सके।बैठक में सीटीएम सपना यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments