Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्राइवेट अस्पतालों में महिलाओं की सुरक्षा के बनेंगे नियम : रेणु भाटिया

हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में सोमवार को हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया वन स्टाफ सेंटर का दौरा करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 28 अप्रैल (हप्र)

मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में उपचाराधीन एक एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न के मामले में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि हरियाणा के प्राइवेट अस्पतालों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए नियम बनाए जाएंगे।

Advertisement

अस्पतालों को महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को यहां वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में रेणु भाटिया ने कहा कि हरियाणा के प्राइवेट अस्पतालों में महिला सुरक्षा को लेकर कड़े नियम बनाए जा रहे हैं। किसी भी अस्पताल में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना अस्पताल का दायित्व होगा।

रेणु भाटिया ने कहा कि अगर बड़े अस्पतालों में ही महिला मरीजों के साथ इस तरह की हरकत होगी तो महिलाएं कहां सुरक्षित होंगी। इस मामले में उन्होंने पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा से भी बात की है। साथ ही अस्पताल प्रबंधन से भी जवाब मांगा है। अपने जवाब में अस्पताल प्रबंधन ने आश्वस्त किया है कि इस तरह की हरकत दोबारा नहीं होने दी जाएगी।

रेणु भाटिया ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर अस्पतालों के लिए भी कड़े नियम बनाए जा रहे हैं। यह नियम सभी छोटे व बड़े अस्पतालों के लिए समान होंगे। उन्होंने कहा कि महिला आयोग सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क है। उन्होंने पिछले दिनों एक अस्पताल में हुए बच्चा चोरी के मामले की जानकारी देते हुए कहा कि महिला आयोग ने इस बच्चा चोरी मामले में संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करवाई। जिसका नतीजा यह निकला कि बच्चा चोरी गैंग अब जेल में है। उन्होंने साफ कर दिया कि महिला सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। अस्पताल में महिला सुरक्षित रहे चाहे वह अस्पताल स्टाफ हो या कोई मरीज सभी की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

बता दें कि पिछले दिनों ट्रेनिंग पर गुरुग्राम आई एक एयर होस्टेस की पानी में डूबने से तबीयत खराब हो गई थी। एयर होस्टेस को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद महिला ने सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि जब वह वेंटीलेटर पर थी तो अस्पताल के स्टाफ ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया था।

वन स्टॉप सेंटर में सुविधाओं का लिया जायजा

हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने सोमवार को सिविल लाइंस स्थित, प्रताड़ित महिलाओं को तुरंत आश्रय देने के लिए स्थापित वन स्टॉप सेंटर में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। वहां ऑनलाइन शिकायत प्रणाली, शिकायत रजिस्टर को चेक कर स्वयं कई शिकायतकर्ताओं से फोन पर बात कर, उनसे सेंटर से मिले सहयोग व फॉलोअप का फीडबैक लिया। इस दौरान वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक पिंकी मलिक व महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला परियोजना अधिकारी मुकेश भी मौजूद रहीं। रेणु भाटिया ने वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं को उपलब्ध करवाई जा रही सभी सुविधाओं का जायजा लेने के उपरान्त मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताया कि पीएम मोदी का सपना है कि पूरे देश में जितने भी वन स्टॉप सेंटर है, वहां बेटियों का पूरा ध्यान रखा जाए।

Advertisement
×