अस्पताल में कार पार्किंग फीस को लेकर हंगामा, वीडियो वायरल
रेवाड़ी, 30 जून (हप्र)
नागरिक अस्पताल में सोमवार सुबह कार की पार्किंग शुल्क को लेकर चालक व पार्किंग कर्मी के बीच जमकर हंगामा हो गया। एक कार ड्राइवर, जो खुद को पुलिसकर्मी बता रहा था, पार्किंग फीस दिये बिना ही फरार हो गया। इसी दौरान हुई मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें चार लोग झगड़ते दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह एक युवक कार लेकर अस्पताल पहुंचा और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए पार्किंग शुल्क दिये बिना ही अंदर चला गया। लेकिन जब वह वापस आया तो पार्किंग कर्मी ने आई कार्ड दिखाने को बोला। जिस पर वह युवक गुस्सा हो गया और पार्किंग कर्मियों से बहस करने लगा। शोर सुनकर अन्य पार्किंग कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान उनके बीच मारपीट भी हुई। इस मारपीट का एक कर्मचारी ने वीडियो बना लिया। वीडियो में 4 लोग झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। पार्किंग कर्मचारी ने खुद को पुलिसकर्मी बताने वाला का गला पकड़ा हुआ है। वहीं उसके साथ आए व्यक्ति के साथ दूसरा पार्किंग कर्मचारी उलझा दिखाई दिया, जो बाद में मारने के लिए स्टूल उठा लेता है। इसी दौरान कार ड्राइवर के साथ आए व्यक्ति का फोन नीचे गिर जाता है। जेल की गाड़ी का हूटर बजता है तो पुलिस कर्मी खुद को छुड़वा कर वहां से भाग जाता है।
‘10-20 रुपए के लिये बहाने बनाते हैं लोग’
पार्किंग कर्मचारियों ने कहा कि सामान्य अस्पताल में बाइक के लिए 10 रुपए व कार के लिए मात्र 20 रुपए शुल्क है। जिसके बावजूद कुछ लोग तरह-तरह के बहाने बनाकर शुल्क नहीं देते। उन्होंने एक साल के लिए टेंडर लिया हुआ है। वे अस्पताल में ट्रैफिक व्यवस्था भी बनवाते हैं। कोई बड़ी पार्किंग भी नहीं है, इसके बावजूद लोग आए दिन झगड़ा करते हैं। उन्होंने कहा कि लोग पार्किंग शुल्क देने पर रोब दिखाते हैं।