Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ग्रीवेंस कमेटी बैठक में कृषि मंत्री के समक्ष हंगामा : कोर्ट का समन देने पहुंचे वकील को पुलिस ने लिया हिरासत में

श्याम सिंह राणा के खिलाफ एडवोकेट ने दायर किया हुआ मानहानि का केस
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी में शुक्रवार को कष्ट निवारण समिति की बैठक में समस्याएं सुनते कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा। -हप्र
Advertisement
प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा शुक्रवार को चरखी दादरी में कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे। बैठक के दौरान अचानक माहौल गर्मा गया, जब नाजिर के साथ अदालत का समन देने पहुंचे वकील प्रशांत गहलावत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन इस कार्रवाई से वकीलों में आक्रोश फैल गया और वे थाने पहुंचकर कड़ी आपत्ति जताने लगे।

बैठक में मंत्री राणा ने कुल 16 शिकायतों की सुनवाई की, जिनमें से 12 का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। शेष चार मामलों को अगली बैठक तक लंबित रखा गया। अवैध खनन, फर्जी प्रॉपर्टी आईडी, अवैध कॉलोनियों का विकास जैसे गंभीर विषय इन शिकायतों में शामिल थे।

Advertisement

पत्रकारों से बातचीत में मंत्री राणा ने कहा कि हालिया बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं। उनकी भरपाई सरकार ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से करेगी। उन्होंने किसानों से समय पर आवेदन करने की अपील की, ताकि मुआवजा शीघ्र मिल सके।

गौरतलब है कि इस विवाद की पृष्ठभूमि अप्रैल की बैठक से जुड़ी है, जब मंत्री और वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। उसी मामले में वकील संजीव तक्षक ने मंत्री को एक करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा था। शुक्रवार को उसी प्रकरण में सम्मन देने वकील प्रशांत गहलावत पहुंचे थे, लेकिन हिरासत में लिए जाने से विवाद और गहरा गया। वकील तक्षक ने आरोप लगाया कि मंत्री दबाव बना रहे हैं और उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत वे मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। जब इस पर मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यदि उन्हें न्यायालय से समन मिलेगा तो वे अवश्य स्वीकार करेंगे। साथ ही स्पष्ट किया कि सम्मन देने आए वकील को पुलिस ने क्यों रोका, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।

बैठक में उपायुक्त मुनीश शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, एडीसी डॉ. मुनीश नागपाल, एसडीएम योगेश सैनी, सीईओ जिला परिषद डॉ. वीरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत सहित समिति के सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
×