दादरी सिविल अस्पताल में हंगामा : डॉक्टर पर नशे में मारपीट के आरोप, एचकेआरएन कर्मियों ने की हड़ताल
सिविल अस्पताल में बुधवार अल सुबह उस समय हंगामा हो गया जब ड्यूटी पर तैनात डॉ. संदीप पर सुरक्षाकर्मियों, होमगार्ड के जवान और एक मरीज से मारपीट के आरोप लगे। घटना के विरोध में एचकेआरएन कर्मियों ने अस्पताल परिसर में...
Advertisement
सिविल अस्पताल में बुधवार अल सुबह उस समय हंगामा हो गया जब ड्यूटी पर तैनात डॉ. संदीप पर सुरक्षाकर्मियों, होमगार्ड के जवान और एक मरीज से मारपीट के आरोप लगे। घटना के विरोध में एचकेआरएन कर्मियों ने अस्पताल परिसर में हड़ताल कर रोष जताया और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारी कर्मियों ने कार्यवाहक सीएमओ वेदपाल को शिकायत सौंपी। एचकेआरएन कर्मी आशीष ने आरोप लगाया कि डॉ. संदीप कथित तौर पर शराब के नशे में थे और बिना किसी कारण उससे उलझ गए। बताया गया कि जब आशीष को बचाने के लिए एक होमगार्ड जवान आगे आया तो डॉक्टर ने उसके साथ भी मारपीट कर दी और वर्दी तक फाड़ दी। इस दौरान एक मरीज के साथ भी दुर्व्यवहार किए जाने की बात सामने आई।
Advertisement
जय सिंह, राजेश, विकास, अशोक सहित अन्य कर्मियों ने संयुक्त रूप से ज्ञापन देकर ठोस कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के चलते अस्पताल में तनावपूर्ण माहौल बना रहा और मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
Advertisement