मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

निर्जन के सरपंच के घर 50 लाख रुपए की लूट

लुटेरों ने दूध में नशीला पदार्थ मिला कर दिया वारदात को अंजाम
Advertisement

गांव निर्जन के सरपंच आजाद के घर में लगभग 50 लाख रुपए की लूट की वारदात हो गई, जिसने जींद पुलिस के पैरों तले से जमीन खिसका दी है। इस वारदात में लूटे गए समान में सरपंच के 3 महंगे मोबाइल फोन, जिनमें 1.30 लाख का फोन, 70 हजार और 35 हजार के फोन के साथ ज़ेवर, कैश शामिल है। जानकारी के अनुसार सरपंच आजाद के घर पर रह रहे नेपाली नौकरों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नेपाली दम्पति के साथ 3 से 4 और लोग भी थे। लुटेरों ने पहले घर के दरवाज़े के लॉक को तोड़ा। उसके बाद कमरे के अंदर अलमारी के लॉकर को तोड़कर ज़ेवर, कैश निकाला। लुटेरों ने पहले सरपंच के परिवार को दूध में नशे की दवाई पिला कर और सरपंच आजाद को रस्सी से बांधकर कर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। सरपंच के अनुसार नेपाली दम्पति ने शाम के समय दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें और उनकी पत्नी को पिलाया, जिससे दोनों बेसुध हो गए। सरपंच ने दूध कम पीया, जिसकी वजह से रात 2 बजे उनकी आंख खुली तो उन्होंने देखा कि 4 से 5 लोग वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लुटेरों ने सरपंच के हाथ और पांव रस्सी से बांध दिए और उनका मुंह भी कपड़े से बांध दिया। सरपंच के घर नेपाली दम्पति दीवाली से पहले आया था। दीवाली के दिन पूजा पाठ की थाली में पैसे और ज़ेवर देखकर इस दंपत्ति को लालच आया। आजाद ने इस वारदात घटना की सूचना डायल 112 और पुलिस को दी।

Advertisement
Advertisement
Show comments