मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरुग्राम में 14 गौशालाओं को दी 4 करोड़ की राशि

मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देशानुसार हरियाणा गौ-सेवा आयोग द्वारा गुरुग्राम की 14 गौशालाओं को इस बार 4 करोड़ 38 लाख रुपए से भी अधिक की राशि चारा अनुदान के रूप में दी गई है। यह राशि स्थानीय विधायकों एवं मंत्रियों...
गुरुग्राम में सोमवार को हरियाणा गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूरन यादव लोहचब अनुदान राशि भेंट करते हुए। -हप्र
Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देशानुसार हरियाणा गौ-सेवा आयोग द्वारा गुरुग्राम की 14 गौशालाओं को इस बार 4 करोड़ 38 लाख रुपए से भी अधिक की राशि चारा अनुदान के रूप में दी गई है। यह राशि स्थानीय विधायकों एवं मंत्रियों द्वारा गौशालाओं के प्रबंधकों को दी गई हैं। अकेले गुड़गांव की श्री गौशाला सभा में 78 लाख से अधिक रुपए की राशि स्थानीय विधायक मुकेश शर्मा व गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूरन यादव लोहचब द्वारा वितरित की गई। गौसेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव लोहचब ने बताया कि सभी गौशाला प्रबंधन समिति व प्रमुख समाज सेवियों को गौशालाओं के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई है। यादव के अनुसार गुरुग्राम की 14 गौशालाएं, जो हरियाणा गौ-सेवा आयोग द्वारा पंजीकृत हैं उन्हें इस तिमाही में कुल 4,38,47,460 रुपये का चारा अनुदान वितरित किया गया है।

श्री राधा कृष्ण गौशाला बसई को 14,38,650 की राशि का चेक, श्री शिरोमणि बाबा प्रकाश पुरी महाराज गौशाला, दौलताबाद को 41,81,040 रुपए, बणी मन्दिर गौशाला घाटा 9,76,500 रुपए, श्री गौशाला फरूखनगर को 1,59,52,365 रुपए, बाबा गौरखनाथ गौशाला गैरतपुर बास को 2356650, श्री कृष्णनैती धाम, सुल्तानपुर को 1,85,850, श्री गौशाला सभा गुरुग्राम को 78,25,275, श्रीराम गौशाला रामपुर पटोदी को 19,01,160, बाबा न्यारमदास गौशाला मानेसर को 28,75,500, दादा जोहड़वाला गौशाला सिकोहपुर को 5,79,600, श्री मोनी बाबा गौशाला कासन को 30,66,345, श्री राम कृष्ण कामधेनु गौशाला, सिलानीं सोहना को 7,16,850, श्री सत्य सनातन गौशाला सोहना को 10,28,665, प्राचीन हनुमान मंदिर गौशाला,बोहडा कला को 7,63,020 रुपए के चेक दिए गए।

Advertisement

Advertisement
Show comments