बैंक कर्मचारी बनकर 11.55 लाख रुपये की ठगी, साइबर थाना सेंट्रल ने खाताधारक को दबोचा
इसके लिए उसने बैंक की वेबसाइट से संपर्क नंबर खोजा, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसी बीच उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए अकाउंट नंबर, डेबिट कार्ड डिटेल, सीवीसी और पिन मांगा। शिकायतकर्ता ने यह जानकारी साझा कर दी। इसके बाद उसके खाते से 11,55,000 रुपये की राशि निकाल ली गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना सेंट्रल में ठगी की धाराओं में केस दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने बागपत (उत्तर प्रदेश) के गांव काठा निवासी अमन शाह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 10वीं पास और बेरोजगार है। उसने अपना बैंक खाता साइबर ठगों को उपलब्ध कराया था, जिसमें ठगी की रकम में से 50 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे।
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि इस प्रकरण में पहले ही चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।