मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोटरी रसोई के संचालकों ने की राव इन्द्रजीत सिंह से मुलाकात

रोटरी क्लब मेन द्वारा नगर के सेक्टर-5 में संचालित रोटरी रसोई की जमीन को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने हेतु क्लब के सदस्यों व रसोई में निशुल्क सेवा दे रहे लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को दिल्ली जाकर केन्द्रीय राज्य...
Advertisement

रोटरी क्लब मेन द्वारा नगर के सेक्टर-5 में संचालित रोटरी रसोई की जमीन को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने हेतु क्लब के सदस्यों व रसोई में निशुल्क सेवा दे रहे लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को दिल्ली जाकर केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने राव का पगड़ी पहनाकर

स्वागत किया।

Advertisement

बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने रसोई के सुचारू रूप से संचालन के लिए समाज के सभी वर्गों से मिल रहे सहयोग से राव इन्द्रजीत सिंह को अवगत कराया। मनोज यादव, बीएस गुलाटी, रमेश धमीजा, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष सुचित्रा चांदना, डाॅ. मनीष तनेजा, वेद प्रकाश कपूरिया, मंगला, रोटरी क्लब अध्यक्ष नेहा शर्मा, सचिव अनुकूल शर्मा, रसोई के संयोजक डा. नवीन अदलखा ने राव को बताया कि रसोई में प्रतिदिन लगभग 500 लोग भोजन कर रहे हैं, जिसका सीधा लाभ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिल रहा है। यह रसोई ऐसे लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। क्लब के सदस्यों ने आश्वासन दिया कि जब भी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को विकास के लिए इस जमीन की जरुरत होगी, तत्काल खाली कर दिया जाएगा। डा. नवीन अदलखा ने राव इन्द्रजीत सिंह को रसोई का अवलोकन करने का

निमंत्रण दिया।

राव इन्द्रजीत सिंह ने सर्दियों के महीने में रोटरी रसोई में आने व सेवा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल द्वारा रखी गई बातों को ध्यान से सुना और सार्वजनिक लाभकारी परियोजनाओं को चलाने के लिए हर तरह के समर्थन का आश्वासन दिया।

Advertisement