Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रोटरी क्लब ने शुरू की रोटरी रसोई, वंचित वर्गों को मिलेगा भोजन

रेवाड़ी, 5 जुलाई (हप्र) रोटरी क्लब के सदस्यों के लिए उस समय गर्व का क्षण रहा, जब शनिवार को रोटरी रसाई का उद्घाटन क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर रवि गुगनानी व सचिव संजीव वाधवा ने किया। इस मौके पर क्लब की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रेवाड़ी, 5 जुलाई (हप्र)

रोटरी क्लब के सदस्यों के लिए उस समय गर्व का क्षण रहा, जब शनिवार को रोटरी रसाई का उद्घाटन क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर रवि गुगनानी व सचिव संजीव वाधवा ने किया। इस मौके पर क्लब की रेवाड़ी प्रधान नेहा शर्मा, सचिव अनुकूल शर्मा, कोषाध्यक्ष राहुल जैन व रोटरी रसोई प्रोजेक्ट की चेयरमैन ज्योति अदलखा सहित जिला से पधारे अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement

डिस्ट्रिक गवर्नर गुगनानी ने क्लब के प्रयासों की सराहना की और रोटरी रसोई जैसे स्थायी सेवा प्रकल्पों के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि रोटरी रसोई पहल का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को भोजन उपलब्ध कराना है और इसे रोटरी के समर्पित स्वयंसेवकों तथा स्थानीय सहयोग से संचालित किया जाएगा। उन्होंने क्लब के चल रहे मानव हित के प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया। इस मौके पर अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार सांझा किए। इस मौके पर इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी से प्रोफेसर के पद से सेवानिवृत हुई मंजू परुथी द्वारा क्लब को दिये गए वाटर कूलर का भी उद्घाटन किया गया। क्लब के डॉ. नवीन अदलखा ने कहा कि उद्घाटित रोटरी रसोई के आसपास पौधारोपण कर हरियाली प्रक्रिया की शुरूआत की गई। इस मौके पर सीएमओ नरेंद्र दहिया, डिप्टी सीएमओ डॉ. अशोक, नरेश गोगिया, हनीश, महेन्द्र, धीरज, रश्मि भूटानी, समीर गुप्ता, मनोज जैन, अरविंद कनौजिया, उमा गुप्ता, वीपी यादव, प्रमोद अग्रवाल, अमित अग्रवाल, पवन यादव, शीश पाल यादव, महेश यादव, अमित गर्ग, पंजाबी समाज के प्रधान सचिन मालिक आदि उपस्थित थे।

Advertisement
×