मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोटरी क्लब ने सब्जी मंडी में चलाया एंटी पॉलिथीन अभियान

रोटरी क्लब फरीदाबाद-वन द्वारा एंटी पॉलिथीन अभियान चलाया गया जिसके तहत सेक्टर 16 स्थित सब्जी मंडी में दुकानदारों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने की हिदायत देते हुए उन्हें कपड़े के इको फ्रेंडली बैग दिए गए। रोटरी क्लब के असिस्टेंट...
फरीदाबाद में बुधवार को पार्षद कुलदीप साहनी के साथ सब्जी मंडी में दुकानदारों को इको फ्रेंडली बैग वितरित करते रोटरी क्लब के सदस्य। -हप्र
Advertisement

रोटरी क्लब फरीदाबाद-वन द्वारा एंटी पॉलिथीन अभियान चलाया गया जिसके तहत सेक्टर 16 स्थित सब्जी मंडी में दुकानदारों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने की हिदायत देते हुए उन्हें कपड़े के इको फ्रेंडली बैग दिए गए।

रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन वीरेंद्र मेहता, क्लब के प्रधान राजीव सूद व पार्षद कुलदीप साहनी ने लगभग 1000 इको फ्रेंडली बैग सब्जी विक्रेताओं को वितरित किए तथा साफ तौर पर उन्हें हिदायत दी कि पॉलिथीन का प्रयोग न करते हुए इको फ्रेंडली बैग का ही इस्तेमाल किया जाए।

Advertisement

इस दौरान पार्षद कुलदीप साहनी ने पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले सब्जी विक्रेताओं को चेतावनी दी कि यदि वे पॉलिथीन का प्रयोग करेंगे तो उनके चालान काटे जाएंगे। वीरेंद्र मेहता व राजीव सूद ने कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब फरीदाबाद वन ने यह प्रोजेक्ट तैयार किया है। उन्होंने बताया कि यह इको फ्रेंडली बैग रोटरी के स्किल सेंटर में बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा अलग-अलग मार्केट में एक-एक हजार बैग वितरित किए जाएंगे। इसके साथ-साथ प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरण के नुकसान को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा जो भी प्लास्टिक वेस्ट होगा उसे इकट्ठा करके रीसाइकिल के लिए भेजा जाएगा।

Advertisement
Show comments