ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रोटरी क्लब व विद्यासागर स्कूल लगायेंगे 1200 पौधे

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौड़ा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर अब रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के साथ मिलकर कार्य करेगा। इस कड़ी में बृहस्पतिवार को रोटरी क्लब के साथ मिलकर भुआपुर व...
फरीदाबाद की राजकीय पाठशाला में पौधारोपण करते रोटरी क्लब व विद्यासागर स्कूल के छात्र। -हप्र
Advertisement

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौड़ा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर अब रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के साथ मिलकर कार्य करेगा। इस कड़ी में बृहस्पतिवार को रोटरी क्लब के साथ मिलकर भुआपुर व भैंसरावली में 100 पौधे लगाये गये। इस पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के 11वीं के छात्रों ने अभियान को कामयाब बनाने में सहयोग किया। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 1200 पौधों का लक्ष्य रखते हुए एक विशेष पौधारोपण अभियान चला रहा है। इस लक्ष्य में अब विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण किया जाएगा। रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रधान सौरभ मित्तल ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत क्लब आसपास के गांवों में 1200 पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर चलने वाले विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के साथ मिलकर पौधारोपण करेगा।

Advertisement
Advertisement