रोटरी क्लब ने 226 छात्राओं को लगाई सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन
रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद-वन ने साहस एनजीओ के सहयोग से साईं धाम में सर्विकल वेक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया। इस मौके पर असिस्टेंट गर्वनर रोटेरियन वीरेंद्र मेहता ने बताया कि इस दौरान 226 छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में मेयर प्रवीण बत्रा जोशी मौजूद रहीं जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डीजीएन डॉ. पुष्पा सेठी, साहस एनजीओ से डाॅ. सुमित मृग, नव्या मृग, डाॅ. पूजा, रोटेरियन वंदना कोचर भल्ला, रोटेरियन मनोज सिंधु और पार्षद कुलदीप साहनी व मोतीलाल गुप्ता मौजूद रहे।
क्लब प्रधान राजीव सूद ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। वहीं, डा. पुष्पा सेठी ने रोटेरियन वीरेंद्र मेहता व पूरी रोटरी क्लब फरीदाबाद वन की टीम की सराहना करते हुए क्लब द्वारा शुरू किए गए अनन्या प्रोजेक्ट को सराहा। इस मौके पर वंदना भल्ला ने कहा कि रोटरी के इस अभियान से सर्विकल कैंसर को लेकर लोगों में जागरुकता बढ़ी है। रोटेरियन वीरेंद्र मेहता ने कहा कि डीजी रवि गुगनानी के मार्गदर्शन में सर्विकल कैंसर के वैक्सीनेशन को लेकर रोटरी क्लब फरीदाबाद वन की मुहिम लगातार जारी है। उन्होंने साहस एनजीओ से डा. सुमित, नव्या मृग, डा. पूजा ने साहस एनजीओ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था के उद्देश्यों से अवगत कराया। इस अवसर पर मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि रोटरी क्लब फरीदाबाद वन जिस तरह से बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के लिए काम कर रहा है, वह अतुलनीय है, उनके जज्बे को सलाम है। इस मौके वीनू शर्मा, अनुराग गर्ग, कविता सिंघल, शिवम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।