मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोप-वे निर्माण से बढ़ेंगे पर्यटक, रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे : अरविंद शर्मा

च्यवन वाटिका हर्बल पार्क में 54 तरह की जड़ी-बूटियां लगाने के निर्देश
नारनौल में बुधवार को ढोसी हिल्स रोपवे प्रोजेक्ट की साइट का निरीक्षण करते मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा। -हप्र
Advertisement

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने आज ढोसी हिल्स पर बनने वाले रोप-वे प्रोजेक्ट की साइट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह परियोजना हरियाणा सरकार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। सरकार का मुख्य लक्ष्य क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि रोप-वे के निर्माण से न केवल पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी बल्कि स्थानीय लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। इसके बाद डॉ. शर्मा ने च्यवन वाटिका हर्बल पार्क कुलताजपुर का दौरा किया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क में 54 प्रकार की जड़ी-बूटियां लगाई जाएं ताकि हमारी प्राचीन औषधीय पद्धति को और अधिक समृद्ध किया जा सके। अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि पार्क में 36 तरह की जड़ी-बूटियां इसी सीजन में लगा दी जाएंगी।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में इस पार्क को और अधिक आकर्षक

Advertisement

बनाया जाएगा।

सहकारिता मंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, उपायुक्त डॉ. विवेक भारती, डीएफओ विजेंद्र सिंह, भाजपा जिला प्रधान यतेंद्र राव और नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

‘सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए व्यवस्था मजबूत करें’

महेंद्रगढ़ (हप्र) : सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने महेंद्रगढ़ जिले की स्वच्छता को बनाए रखने और इसे निरंतर बेहतर बनाने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष व कष्ट निवारण समिति सदस्य निगरानी रखें और वे नगर परिषद व पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर शहर व गांव की सफाई व्यवस्था को मजबूत करें।

सहकारिता मंत्री बुधवार को महेंद्रगढ़ स्थित कॉलेज ऑडिटोरियम में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में विधायक ओमप्रकाश यादव, उपायुक्त डॉ. विवेक भारती, पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी उपस्थित रहे। बैठक में 10 परिवाद रखे गए, मंत्री ने 2 परिवादों का निपटारा करते हुए बाकि मामलों की जांच कराने और संबंधित अधिकारियों से आगामी बैठक में स्टेटस रिपोर्ट लेकर आने के निर्देश दिए।

Advertisement
Show comments