मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रूपचंद लाम्बा बने इनेलो के जिला अध्यक्ष

फरीदाबाद, 13 जून (हप्र) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओमप्रकाश चौटाला की खासमखास रहे रूपचंद लांबा को पार्टी सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला की स्वीकृति के बाद फरीदाबाद जिला का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, उनकी नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा...
रूपचंद लाम्बा
Advertisement

फरीदाबाद, 13 जून (हप्र)

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओमप्रकाश चौटाला की खासमखास रहे रूपचंद लांबा को पार्टी सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला की स्वीकृति के बाद फरीदाबाद जिला का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, उनकी नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने की है। श्री माजरा ने उनको नियुक्ति पत्र देते हुए कहा है कि पार्टी में उनकी निष्ठा और उनके पिछले कार्यों को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंप गई है। श्री लांबा ने उन्हें जिला अध्यक्ष बनने के बाद इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला, इनेलो के हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष रामपाल माजरा का धन्यवाद व्यक्त किया है और कहा है कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें सौंपी हैं। वह उसे सक्रिय रूप से निभाकर पार्टी को दोबारा से उसी पायदान पर खड़ा करके मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे और सबको साथ लेकर दोबारा से मजबूत संगठन खड़ा करेंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज भाजपा से सारी जनता दुखी है, बेशक तीसरी बार उनकी सरकार बन गई है मगर आज केंद्र में सरकार बने एक साल हो गया है और प्रदेश में भी साल से करीब होने जा रहा है, मगर विकास कार्य कहीं नहीं दिख रहा सिर्फ बात ही बात है। नगर निगम के गठन को भी तीन माह हो गए है, मगर अभी तक सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर तक नहीं बन पाए, फाईनेंस कमेटी का गठन तक नहीं कर पाए है। जिसे की जनहित के कार्य रूके हुए है।

Advertisement