बल्लभगढ़ में मकान की छत गिरी, 3 मवेशी मरे
गांव बहादरपुर में बारिश के चलते दीवार में पानी भरने के कारण मकान गिर गया। इसके चलते मकान के मलबे में कुछ मवेशी दब गए। इनमें से तीन मवेशियों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर मवेशियों को बाहर निकाला।
गांव बहादरपुर के सरपंच रविंद्र सिंह बांकुरा ने बताया कि गांव के हरीचंद ने घर में कुछ मवेशी रखे हैं। वह नौकरी और दूध बेचकर परिवार का गुजारा करता है। सोमवार की रात को करीब 9 बजे अचानक से उसके मकान की दीवार ढह गई और पथरी-गाडर की छत नीचे बंधे मवेशियों पर गिर पड़ी।
मकान की छत गिरते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन को बुलाकर मलबे में दबे मवेशियों को निकाला गया। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मरे हुए मवेशियों को बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि बारिश का पानी दीवार की नींव में चला गया था जिसके कारण दीवार और छत गिर गई। इसमें 2 भैंस और एक बछड़े की मौत हो गई। इस हादसे में हरीचंद को कई लाख का नुकसान हुआ है।
गांव बीरण के स्कूल और मंदिर में भरा पानी
भिवानी (हप्र) : लगातार हो रही बारिश ने जिले के गांव बीरण में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गांव के सरकारी स्कूल और मंदिरों में पानी भर गया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई है। गांव वाले प्रशासन से जल्द से जल्द जल निकासी की मांग कर रहे हैं ताकि हालात सामान्य हो सकें। गांव बीरण के सरपंच सुल्तान सिंह व सरपंच प्रतिनिधि जोगेंद्र सिंह ने बताया कि बीते दिनों आई बारिश के कारण पहले ही गांव के सरकारी स्कूल में पानी भर गया था। जिसके कारण पिछले 20 दिनों से बच्चों की कक्षाएं पास के एक मंदिर में लगाई जा रही थीं। लेकिन अब भारी बारिश के कारण उस मंदिर में भी पानी भर गया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से रुक गई है। यह स्थिति बच्चों के भविष्य के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। उन्होंने बताया कि स्कूल में भरे पानी की स्थिति का जायजा बीते दिनों सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने भी लिया था, लेकिन इसके बावजूद आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि गांव के सीनियर सैकेंडरी स्कूल में लगभग 3 से 4 फुट पानी भर गया है। स्कूल के सामने स्थित जोहड़ (तालाब) ओवरफ्लो हो गया है, जिसका पानी अब स्कूल के अंदर घुस गया है। सरपंच सुल्तान सिंह ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उपायुक्त और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से तुरंत मदद की अपील की है।