Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पिछले सारे रिकार्ड तोड़ेगी रोहतक की सम्मान दिवस रैली

इनेलो जिलाध्यक्ष रूपचंद लाम्बा बोले

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ताऊ देवीलाल की 112वीं जयंती पर रोहतक में 25 सितंबर को होने वाला सम्मान दिवस समारोह ऐतिहासिक होगा। प्रदेश के कोने-कोने से ताऊ देवीलाल के प्रशंसक उनको श्रद्धांजलि देने पहुुचेंगे। जिस तरह का जोश लोगों में सम्मान समारोह में जाने के लिए दिख रहा है, जिससे लगता है कि यह महारैली होगी और पिछले सारे रिकार्ड तोड़ेगी। यह कहना है कि इनेलो के जिलाध्यक्ष रूपचंद लाम्बा का। पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव दुधौला, सिकन्दरपुर, आमरू, मोहना, छांयसा, अमरपुर, जवां, पृथला गांवों में सम्मान समारोह का निमंत्रण देने के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने यह बात कही। इनेलो जिलाध्यक्ष रूपचंद लाम्बा ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल ने किसानों के कर्जे माफ किए थे और बुढ़ापा पेंशन भी उन्हीं की देन है। वर्ष 1983-84 के दौरान मिनीमम वेज को बढ़ाने का कार्य किया है और युवाओं को रोजगार व किसानों को उनके हक देने का काम किया था। इसलिए उन्हें पूरे देश में लोग किसानों का मसीहा भी कहते थे। लाम्बा ने कहा कि आज उनके पदचिन्हों पर चलकर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओमप्रकाश चौटाला के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए अभय चौटाला दिन-रात लगे हुए हैं। लोगों ने कांग्रेस व भाजपा को मौका देकर देख लिया है। दोनों ही पार्टी एक-दूसरे की पूरक है और लोगों को बरगलाने का काम कर रही है। भाजपा धर्म के नाम पर वोट मांगकर लोगों को गुमराह कर रही है और भाईचारे को बिगाड़ने का काम रही है। उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला इस सम्मान समारोह में किसानों, बेरोजगारों, युवाओं के अलावा सभी मुद्दों को उठाएगें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह 25 सितम्बर को रोहतक में अधिक संख्या में पहुंचे।

Advertisement
Advertisement
×