Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी रोहतक की सम्मान दिवस महारैली : आदित्य देवीलाल

जननायक ताऊ देवीलाल की 112वीं जयंती पर रोहतक में 25 सितंबर को होने वाली सम्मान दिवस महारैली का निमंत्रण देने के लिए इनेलो विधायक दल नेता आदित्य देवीलाल अपने बहादुरगढ़ दौरे के दूसरे दिन विभिन्न गांवों में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहादुरगढ़ में गांवों के दौरे के दौरान ग्रामीणों को सम्मान दिवस महारैली का न्योता देते इनेलो नेता आदित्य देवीलाल। -निस
Advertisement

जननायक ताऊ देवीलाल की 112वीं जयंती पर रोहतक में 25 सितंबर को होने वाली सम्मान दिवस महारैली का निमंत्रण देने के लिए इनेलो विधायक दल नेता आदित्य देवीलाल अपने बहादुरगढ़ दौरे के दूसरे दिन विभिन्न गांवों में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को महारैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की। गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों की ओर से उनका स्वागत किया गया।

आदित्य देवीलाल ने मंगलवार को जसोर खेड़ी, आसोदा, बराही, सांखोल, जाखोदा, मांडोठी, टांडाहेड़ी, सराय औरंगाबाद व कसार का दौरा कर लोगों को सम्मान दिवस महारैली का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि सम्मान दिवस महारैली पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से हरियाणा में भाजपा सरकार ने केवल लोगों में जातपात का जहर घोलने, धर्म के नाम पर बांटने और प्रदेश का भाईचारा खराब करने का काम किया है। आज प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि भारी बरसात के कारण आई बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सरकार के पास कोई ठोस रणनीति नहीं है, जिस कारण किसानों की हजारों एकड़ भूमि जलमग्र हो चुकी है। फसल बर्बाद होने के कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसके लिए सरकार को विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को राहत देने का काम करना चाहिए।

इस मौके पर इनेलो नेता भूपेंद्र नफे सिंह राठी, जिलाध्यक्ष सतपाल पहलवान, जिला शहरी अध्यक्ष व प्रभारी रामनिवास सैनी, इनेलो महिला प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम ढिल्लो, पूर्व चेयरमैन दयानंद दलाल, पूर्व सरपंच महेंद्र दलाल, राजबीर परनाला, सुरेन जसोर खेड़ी सहित अनेक कार्यकर्ता

मौजूद रहे।

Advertisement
×