ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रोहतक बारिश से जलभराव, विधायक बतरा ने उठाए सरकार के दावों पर सवाल

कहा- समय रहते प्रशासन कार्रवाई करता तो नहीं पैदा होते ऐसे हालात
Advertisement

रोहतक, 4 जुलाई (निस)

रोहतक शहर में हुई बारिश ने जिला प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी। करीब एक घंटे से अधिक समय तक हुई बारिश से शहर में जलभराव की स्थिति बन गई। यहां तक की एक रोडवेज बस धंस गई। कांग्रेस विधायक बीबी बतरा ने जलभराव को लेकर प्रशासन के दावों पर सवाल उठाए और कहा कि प्रशासन अगर समय रहते प्रबंध करता तो रोहतक की आज यह दुर्दशा नहीं होती।

Advertisement

शुक्रवार शाम शहर में बारिश शुरू हुई और सड़कों पर एक से डेढ़ फुट तक जलभराव हो गया। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कांग्रेस विधायक बतरा ने कहा कि पहली ही बरसात में सरकार और प्रशासन के दावों का सच सामने आ गया। चुनाव से पहले हाउसिंग बोर्ड में 15 करोड़ की लागत से जिस प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया था, मोटर ना चलने की वजह से वह फेल हो गया। विधायक ने कहा कि उनके प्रयासों के बाद यह प्रोजेक्ट अस्तित्व में आया था, सभी को उम्मीद थी कि इसके बाद शहर में जलभराव की समस्या का समाधान हो जाएगा। आज हुई बारिश के दौरान वहां मोटर न चलने से एक बार फिर जल भराव हुआ और लोगों के घरों में पानी भर गया।

मंत्री गंगवा से की फोन पर बात

हाउसिंग बोर्ड में 15 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के फेल होने से बोर्ड से लेकर कन्हेली रोड और अन्य इलाकों में बारिश के चलते उत्पन्न हालात पर देर शाम विधायक भारत भूषण बतरा ने विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा से फोन पर बात की। विधायक ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद यह प्रोजेक्ट अस्तित्व में आया था, लेकिन पहले ही बार में यह फेल हो गया है। बतरा ने कहा इस मामले में पूरी जांच होनी चाहिए ताकि स्थानीय लोगों को असुविधा और नुकसान का सामना न करना पड़े।

Advertisement