Rohtak News-फरियादी आए तो नहीं मिले आईपीएस अधिकारी, सीएम ने लगा दी क्लास
मुख्यमंत्री से मिले हिमानी नरवाल के परिजन
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल के परिजन भी सीएम से मिले और निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की। सीएम ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि परिजनों की संतुष्टि की जाए और जरूरत हो तो उन्हें सुरक्षा भी दी जाए। सीएम ने कहा मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। हिमानी नरवाल की मां सविता ने सीएम से मिलकर नए सिरे से जांच की मांग की। सविता नरवाल ने कहा कि हिमानी हत्याकांड में पुलिस कुछ लोगों को बचा रही है और सही तरीके से जांच नहीं कर रही है।
इस पर सीएम ने साफ कहा कि पूरी तरह से निष्पक्ष जांच की जाए और पीड़ित पक्ष को पूरी तरह से संतुष्ट किया जाए। दरअसल हिमानी हत्याकांड में मृतका की मां शुरुआत से ही पुलिस जांच को लेकर सवाल उठा रही है। उनका कहना है कि हिमानी हत्याकांड में पुलिस जो कहानी बता रही है, वह किसी के भी गले नहीं उतर रही है। पुलिस ने सही ढंग से जांच नहीं की और किसी आरोपी को बचाया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने हिमानी के एक दोस्त सचिन को गिरफ्तार किया था, जिसे जेल भेजा जा चुका है।