ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rohtak News-ट्रिपल इंजन सरकार में विकास की चमक हुई फीकी : दीपेन्द्र

रोहतक, 22 फरवरी (निस)सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय रोहतक महानगर की तरह विकास के नक्शे पर उभरा लेकिन पिछले दस साल में विकास की पटरी से उतर गया। उन्होंने कहा कि कोई...
रोहतक के शास्त्री नगर में आयोजित कार्यक्रम में हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन करते सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा व अन्य। -निस
Advertisement
रोहतक, 22 फरवरी (निस)सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय रोहतक महानगर की तरह विकास के नक्शे पर उभरा लेकिन पिछले दस साल में विकास की पटरी से उतर गया। उन्होंने कहा कि कोई नया विकास का काम नहीं हुआ। ट्रिपल इंजन सरकार में विकास की चमक फीकी पड़ चुकी है। पिछले दस साल में भाजपा सरकार ने रोहतक में विकास के काम पर कभी फोकस नहीं किया और जहां कहीं से विकास के लिए बजट आया उसे लूटकर खा गए और कोई जांच तक नहीं हुई।

सांसद दीपेन्द्र शनिवार को कलानौर व रोहतक में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी सूरजमल किलोई व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा खुद को ट्रिपल इंजन की सरकार बताती है, जबकि खुद भाजपा के सांसद ने खुलासा किया था कि रोहतक में अमृत योजना में 300 करोड़ का घोटाला हुआ।

Advertisement

शहर की सीवरेज सफाई के लिये आये पैसों से सफाई तो हुई नहीं लेकिन तीन सौ करोड़ रुपये साफ हो गए। ट्रिपल इंजन सरकार के इंजन कई निगमों में बेशुमार घोटाले करते रहे, लेकिन किसी भी घोटाले की कोई जांच नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि विधानसभा में भाजपा ने साम-दाम-दंड-भेद का प्रयोग करके मात्र आधे प्रतिशत वोटों के अंतर से कुछ अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाई, लेकिन प्रजातंत्र में विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और कांग्रेस पूरी ताकत से लोगों के हितों की लड़ाई लड़ेगी। इस अवसर पर विधायक भारत भूषण बतरा, शकुंतला खटक, सतीश बंधु प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement