Rohtak News-ट्रिपल इंजन सरकार में विकास की चमक हुई फीकी : दीपेन्द्र
सांसद दीपेन्द्र शनिवार को कलानौर व रोहतक में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी सूरजमल किलोई व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा खुद को ट्रिपल इंजन की सरकार बताती है, जबकि खुद भाजपा के सांसद ने खुलासा किया था कि रोहतक में अमृत योजना में 300 करोड़ का घोटाला हुआ।
शहर की सीवरेज सफाई के लिये आये पैसों से सफाई तो हुई नहीं लेकिन तीन सौ करोड़ रुपये साफ हो गए। ट्रिपल इंजन सरकार के इंजन कई निगमों में बेशुमार घोटाले करते रहे, लेकिन किसी भी घोटाले की कोई जांच नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि विधानसभा में भाजपा ने साम-दाम-दंड-भेद का प्रयोग करके मात्र आधे प्रतिशत वोटों के अंतर से कुछ अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाई, लेकिन प्रजातंत्र में विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और कांग्रेस पूरी ताकत से लोगों के हितों की लड़ाई लड़ेगी। इस अवसर पर विधायक भारत भूषण बतरा, शकुंतला खटक, सतीश बंधु प्रमुख रूप से मौजूद रहे।