Rohtak News-ट्रक की टक्कर से बेटे की मौत, मां गंभीर
रोहतक, 6 मार्च (निस)झज्जर चुंगी के समीप नामदेव मंदिर के पास एक ट्रक चालक ने स्कूटी सवार मां व बेटे को कुचल दिया। इससे बेटे की मौत हो गई, जबकि मां की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने इस...
Advertisement
रोहतक, 6 मार्च (निस)झज्जर चुंगी के समीप नामदेव मंदिर के पास एक ट्रक चालक ने स्कूटी सवार मां व बेटे को कुचल दिया। इससे बेटे की मौत हो गई, जबकि मां की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार बीती देर रात कमला नगर निवासी गुड्डी अपने बेटे अमित के साथ स्कूटी पर भिवानी से झज्जर चुंगी की तरफ आ रही थी। स्कूटी उसका बेटा अमित चला रहा था। जब वे नामदेव मंदिर के पास पहुंचे तो उसकी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने दोनों को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया, जहां पर ईलाज के दौरान अमित की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घायल महिला के बयान दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement
Advertisement