Rohtak News-सिद्ध शिरोमणि बाबा मस्तनाथ की पुण्य स्मृति में भव्य मेला आज से
हरीश भारद्वाज/हप्र
रोहतक, 5 मार्च
परम पूज्य सिद्ध शिरोमणि बाबा मस्तनाथ की पुण्य स्मृति में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय भव्य मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 6 से 8 मार्च तक चलने वाले इस मेले को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। पूरा मठ रंग-बिरंगी रोशनियों और फूलों की मनमोहक सजावट से आलोकित हो उठा है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के इस ऐतिहासिक मेले में बाबा मस्तनाथ के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहुंचने की उम्मीद है।
इस वर्ष मेले की भव्यता को और अधिक बढ़ाने के लिए विशेष सजावट की गई है। मठ परिसर के प्रवेश द्वार से लेकर मुख्य मंदिर तक हर ओर भव्य तोरण द्वार, रंगीन ध्वज और फूलों की आकर्षक सजावट की गई है। मठ को विशेष विद्युत साज-सज्जा से सजाया गया है, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया है। बाबा मस्तनाथ की समाधि स्थल पर भी सुगंधित पुष्पों और भव्य दीपमालाओं से शृंगार किया गया है। श्रद्धालु इस अलौकिक नजारे को देखकर भाव-विभोर हो रहे हैं।
सुरक्षा चाक-चौबंद, सीसीटीवी कैमरों से रहेगी पैनी नजर
श्रद्धालुओं की सुविधा और आराम को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं जिसमें पेयजल और भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे किसी को कोई असुविधा न हो। विशेष भंडारों की व्यवस्था की गई है, जहां श्रद्धालुओं को निशुल्क प्रसाद वितरित किया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मठ परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरों की सहायता से पूरे मेले पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। मठ प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मेले के दौरान अनुशासन बनाए रखें और आध्यात्मिक वातावरण का आनंद लें।
सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से विशेष स्थान
यह मेला धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से तो महत्वपूर्ण है ही, साथ ही सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी इसका विशेष स्थान है। इस आयोजन का उद्देश्य सिद्ध शिरोमणि बाबा मस्तनाथ जी की शिक्षाओं और उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना है। बाबा मस्तनाथ जी का जीवन सद्भाव, भक्ति और जनसेवा की प्रेरणा देता है, जिसे यह मेला जीवंत रूप में प्रस्तुत करता है। भक्तों के लिए यह मेला आस्था, सेवा, और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण एक अद्भुत अवसर है, जो हर वर्ष उनकी श्रद्धा और समर्पण को और अधिक सुदृढ़ करता है।
आध्यात्मिक उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास
मेले के शुभारंभ के साथ ही विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। बाबा मस्तनाथ जी के आध्यात्मिक उपदेशों और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रवचन सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें देशभर के संत-महात्मा, धर्मगुरु और विद्वान सम्मिलित होंगे। भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया है, जिसमें प्रसिद्ध भजन मंडलियां अपने मधुर भजनों से सभी को भक्ति-रस में सराबोर करेंगी। श्रद्धालु बाबा मस्तनाथ जी के भजन गाते हुए उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं।