रोहतक में हंगामेदार रही नगर निगम की बैठक
जिला विकास भवन में बृहस्पतिवार को नगर निगम की बैठक हंगामेदार रही। पार्षदों ने अधिकारियों पर जनता की समस्याओं का जानबूझ कर समाधान न करने का आरोप लगाया, जबकि अधिकारियों का कहना है कि शहर में विकास कार्य लगातार जारी है और लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।
पार्षदों की नाराजगी को देखते हुए मेयर रामअवतार वाल्मीकि ने अधिकारियों की क्लास लगा दी और तुंरत लोगों की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
इससे पहले नगर निगम की बैठक में साफ पेयजल की आपूर्ति, टूटी सड़कों की मरम्मत, अतिक्रमण, गंदगी सहित कई मुद्दे रखे गए। साथ ही नमो पार्क के लिए स्थान निर्धारित व वन नेशन व इलेक्शन करने के प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से पास किया गया। बैठक में पार्षद कपिल नागपाल ने किला मोहल्ला में पानी की समय पर सप्लाई नहीं होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया और आरोप लगाया कि पांच महीने से लोग परेशान है, लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे है। उन्होंने कहा कि वह जनप्रतिनिधि है और लोग अपनी समस्याएं लेकर उनके पास आते है, लेकिन वह भी स्वयं कई बार अधिकारियों को अवगत करा चुके है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है, जिसके चलते मजबूरन लोग उनका भी विरोध कर रहे है। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जो भी समस्याएं उनके पास आ रही है, उसका समाधान किया जा रहा है। बैठक में शहर की साफ सफाई का मामला भी प्रमुखता से उठा। अधिकारियों ने बताया कि टीम लगातार काम कर रही है और जल्द ही शहर से डेयरियां भी शिफ्ट हो जाएगी। साथ ही गोबर को सीवरेज में डालने वाले डेयरी संचालकों के चालान भी किए जा रहे है।