राज्य स्तरीय स्कूली कुश्ती में रोहित ने जीता स्वर्ण
यहां राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय के छात्र रोहित ने 58वीं राज्य स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल और जिला का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 8 से 10 सितम्बर तक पानीपत में आयोजित की गई थी, जिसमें रोहित ने कुश्ती के फ्री स्टाइल पुरुष वर्ग में 71 किलोग्राम भार वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की। इस शानदार जीत के साथ ही रोहित का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी हो गया है, जो अगले महीने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित होगी। रोहित की इस अभूतपूर्व सफलता पर पूरे स्कूल में खुशी का माहौल है। रोहित के स्कूल पहुंचे पर प्रार्थना सभा में स्कूल की प्राचार्या सविता घणघस के नेतृत्व में स्कूल स्टाफ सदस्यों ने स्वर्ण पदक विजेता रोहित को माला-पहनाकर सम्मानित किया और उसकी शानदार जीत पर बधाई दी। उन्होंने रोहित के खेल में दिए गए योगदान के लिए शारीरिक शिक्षक सुधीर मलिक डीपीई, प्रवक्ता मदन गोपाल और प्रवक्ता पवन कुमार को भी धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्कूल के अन्य स्टाफ सदस्य, जिसमें राकेश, रोहित, सुमन पूनिया, सीमा बजाज और सुशीला भोरिया समेत समस्त स्टाफ सदस्यों ने रोहित को उसकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।