मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोहित धनखड़ हत्याकांड : ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित धनखड़ की हत्या मामले में हुमायूंपुर–बखेता दोनों गांवों में रविवार को कैंडल मार्च निकाला गया। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में लोग मार्च में शामिल हुए और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए...
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित धनखड़ की हत्या मामले में हुमायूंपुर–बखेता दोनों गांवों में रविवार को कैंडल मार्च निकाला गया। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में लोग मार्च में शामिल हुए और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई। कैंडल मार्च रोहित के घर से शुरू हुआ, जहां लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी। ग्रामीणों का कहना है कि 10 दिन बीतने के बावजूद पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी, जिससे जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पंचायत व खाप प्रतिनिधियों ने घोषणा की कि वे सोमवार को भिवानी के पुलिस अधीक्षक और उसके बाद हरियाणा के पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर प्रगति रिपोर्ट मांगेंगे।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई संतोषजनक नहीं हुई, तो आगे की रणनीति पंचायत की आपात बैठक में तय की जाएगी। ग्रामीणों ने सरकार और पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष व तेज जांच की मांग करते हुए कहा कि यह मामला अब पूरे क्षेत्र की चिंता का विषय बन चुका है।

Advertisement

Advertisement
Show comments