डकैती के मास्टरमाइंड ने किया आत्मसमर्पण, 5 दिन का रिमांड
हाल ही में गुरुग्राम में मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक से 9 करोड़ और मई में चरखी दादरी ब्रांच से साढ़े 6 किलोग्राम सोना सहित 14 लाख लूट के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी ने दादरी कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। दादरी सिटी पुलिस ने मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, रिमांड के दौरान मुख्य आरोपी ने कई राज उगले हैं और दादरी, गुरुग्राम सहित कई लूट की घटनाओं का खुलासा हो सकता है। साथ ही पुलिस द्वारा इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल साइटस से गैंग बनाकर प्लानिंग करने की जांच शुरू कर दी है। मामले में जल्द ही अन्य खुलासे हो सकते हैं। डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने बताया कि 15 अगस्त को गुरुग्राम की शीतला माता रोड पर मणप्पुरम गोल्ड लोन ब्रांच में हुई 9 करोड़ की डकैती का मास्टरमाइंड सोनीपत के गोहाना निवासी विजय कुमार ने चरखी दादरी कोर्ट में सरेंडर किया। आरोपी द्वारा एक माई की रात को दादरी ब्रांच में भी साढ़े 6 किलोग्राम सोना सहित 14 लाख लूटे थे। जिस मामले में पुलिस ने कोर्ट से आरोपी को पांच दिन के रिमांड पर लिया है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि इंस्टाग्राम के जरिए छोटे-मोटे अपराध करने वाले युवाओं को जोड़कर गैंग बनाया था। पूछताछ में कई उगले राज भी उगले हैं, वहीं दादरी, गुरुग्राम सहित कई लूट की घटनाओं का खुलासा हो सकता है।
डीएसपी ने बताया कि दादरी लूट मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और उनसे सोना व कैश भी बरामद किया है। बकाया कैश व सोना सहित गुरुग्राम डकैती मामले में रिमांड के दौरान पूछताछ की जा रही है। साथ ही डकैती कैसे डाली और मुख्य आरोपी का क्या प्लान था, इस मामले में जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी विजय कुमार को दादरी ब्रांच से नकली सोना रखकर फ्राड करने के मामले में नौकरी से हटाया जा चुका है। आरोपी से रिमांड के साथ पूछताछ में बड़े मामलों में खुलासे हो सकते हैं।