मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खुद को पुलिसकर्मी बता की लूटपाट, मार्बल कारोबारी से छीने दो लाख रुपये व सोने की चेन

सेंट्रल थाना क्षेत्र में अपने आपको पुलिसकर्मी बताकर एक युवक ने मार्बल कारोबारी से दो लाख रुपये और सोने की चेन छीन ली। आरोपी रुपये और चेन लेने के बाद फरार हो गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत सेंट्रल थाना...
Advertisement

सेंट्रल थाना क्षेत्र में अपने आपको पुलिसकर्मी बताकर एक युवक ने मार्बल कारोबारी से दो लाख रुपये और सोने की चेन छीन ली। आरोपी रुपये और चेन लेने के बाद फरार हो गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत सेंट्रल थाना पुलिस को दी। पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुटी है।

एनआईटी एक में रहने वाले गौरव जैन ग्रेटर फरीदाबाद में मार्बल का काम करते हैं। बृहस्पतिवार को वह करीब 3 बजे रुपये जमा करने के लिए सेक्टर-16 स्थित बैंक जा रहे थे। नीलम फ्लाइओवर से उतरकर वह जैसे ही ओल्ड फरीदाबाद की तरफ बढ़े तो पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार ने उनको रोक लिया। युवक ने अपने आपको पुलिसकर्मी बताते हुए गौरव जैन से कहा कि अवैध काम कर रहे हैं। ऐसा कहते हुए युवक ने गौरव जैन की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इस दौरान उसने मार्बल कारोबारी की सोने की चेन भी ले ली। वहीं गाड़ी में रखे दो लाख रुपये भी ले लिए। इसके बाद आरोपी गौरव जैन को धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़ित ने घटना की जानकारी अपने परिजन को दी। वहीं मामले की सूचना सेंट्रल थाना पुलिस को दी गई। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पेट्रोल पंप में लगे कैमरों से आरोपी के बारे में जानकारी हासिल करना चाह तो वह खराब निकले। इसके बाद पुलिस पास में स्थित आभूषण विक्रेता की दुकान पर पहंचकर सीसीटीवी के फुटेज लिए। सेंट्रल थाना प्रभारी सुनील कुमार के अनुसार आरोपी की तलाश की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Show comments